सहारनपुर। सहारनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोरगंज बाजार में चार दिन पूर्व 17 वर्षीय 12 वीं के छात्र उज्जवल शर्मा का शव 12वीं की ही छात्रा के घर पर संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस अभी तक उसकी मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। जबकि छात्रा अभी भी बेहोशी की हालत में है। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि छात्रा के होश में आने के बाद छात्र की मौत का खुलासा हो सकेगा। शुरूआती जानकारी से पता चला है कि छात्र और छात्रा के बीच तीन वर्ष से मित्रता थी और दोनों पढ़ाई को लेकर आपस में बातचीत भी किया करते थे। पुलिस ने छात्रा, उसके परिचित परिजनों और मृतक छात्र उज्जवल शर्मा के दोस्त, परिवार और परिचित परिजनों की काल की जांच की जिसमें दोनों के बीच प्रेम संबंध जैसी कोई बात सामने नहीं आई। जानकारी के मुताबिक छात्र और छात्रा दोनों ने जहर का सेवन किया था। छात्र की छात्रा के घर पर ही मौत हो गई थी। जबकि छात्रा का उपचार अभी जारी है और वह खतरे से बाहर है।
मृतक छात्र उज्जवल शर्मा के पिता शिक्षक डा. अजय शर्मा ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में छात्रा की मां मोनिका गर्ग और भाई कृष गर्ग एवं दो अज्ञात को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे के साथ मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर उसकी जान ले ली। छात्र राधा विहार कालोनी का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक 29 फरवरी को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा था। छात्रा के घर पर उज्जवल शर्मा का शव मिला। वह भी इस छात्र के साथ ट्यूशन पढ़ती थी।
छात्रा का घर नगर कोतवाली के मोरगंज बाजार में है। पुलिस को यह भी आशंका है कि छात्र-छात्रा को किसी ने साजिश के तहत तो नहीं दे दिया। पुलिस ने छात्रा के घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उसमें छात्र-छात्रा के घर जाता हुआ दिखा है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और अस्पताल में उपचाराधीन छात्रा के होश में आने का भी इंतजार कर रही है।