शामली। भारत-पाकिस्तान के युद्ध 1971 में शहीद हुए शहीद कैप्टन मदनपाल चौहान की पुण्यतिथि विजय दिवस के रूप में जिलेभर में मनाई गई। इस दौरान विभिन्न सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं में शहीदों के लिए हवन पूजन, विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का भी आहवान किया गया।
शनिवार को शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल में शहीद कैप्टन मदनपाल चौहान की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर कुशांक चौहान ने कहा कि जिले के जसाला गांव के कैप्टन मदनपाल सिंह चौहान 27 वर्ष की अवस्था में शकर गढ़ मोर्च पर पाकिस्तान के 40 टैंक तबाह कर दिए थे। दुश्मनों से मुकाबले की हिम्मत दिखाई, तो पाकिस्तानी सेना के चार टैंकों और विमान भेदी तोपों से खुद को बचा नहीं सके।
दुश्मन के हमले में विमान की खिड़की के सामने से गोली लगने के कारण 16 दिसंबर 1971 को शहीद होकर वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर डा. अक्षय, डा. आकाश, डा. सुभाष, डा. अजय, अमन, आजम, विपिन, राहुल, मनोज, अनस, डा. शबनम, गुंजन, इफरा, इल्मा, सोनिया आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा गांव जसाला स्थित शहीद कैप्टन मदनपाल चौहान जूनियर हाईस्कूल में कैप्टन मदनपाल चौहान की पुण्यतिथि पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। पंडित हरिओम शर्मा ने हवन पूजन संपन्न कराया, जिसके यजमान डा. जनेश्वर चौहान, मधुसूदन चौहान, नेत्रपाल चौहान रहे। इसके बाद शहीदों को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर मानिक चौहान, मोनू चौहान, अक्षय चौहान, प्रधान शिवकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर कस्बा कांधला स्थित बीपीएन जूनियर हाईस्कूल में शहीद कैप्टन मदनपाल समिति द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समिति के अध्यक्ष अलका चौहान ने कैप्टन मदनपाल चौहान के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनकी वीरगाथाओं को सुनाया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। मौके पर प्रबंधक श्वेता चौहान, प्रधानाचार्या शमां प्रवीन, रमेश कुमार, सीमा, शबा, सूची, नीलम आदि मौजूद रहे।