Friday, April 4, 2025
No menu items!
No menu items!

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने किया कंट्रोल रूम स्थापित, मोबाइल नंबर भी जारी किए

मुजफ्फरनगर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी⁄जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलैक्ट्रेट के आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है।

जिसके अंतर्गत दूरभाष नंबर 0131-2436918, 0131-2437778 एवं 9412210080 को जारी किया गया है इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलों में भी तहसील स्तरीय निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें निम्न नम्बरों पर आम जनमानस आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैः–तहसील सदर– 0131-2431504,

तहसील खतौली–0139-6270391 तहसील बुढाना– 0139-2234050 तहसील जानसठ– 8532840502, उक्त नम्बरों पर आम जनमानस की आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व संबंधित शिकायतों को दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने निर्देशित किया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए‚ जो भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया, उसके विरोध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं सुरक्षित चुनाव कराने हेतु सजग है, जिसके लिए तैयारियां भी चरम पर है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय