Monday, December 23, 2024

शामली में कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिये जाने वाले यंत्रों की ई.लीटरी हुई सम्पन्न

शामली। शामली कलैक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ई-लाटरी के माध्यम से कृषक चयन प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इस प्रक्रिया की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी, विनय कुमार तिवारी ने की। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के सदस्य और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मथुरा में हॉलमार्क का भी चल रहा था नकली केंद्र, अब असली केंद्र करेगा मुकदमा दायर

 

इस ई-लाटरी में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन, नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल सीड्स (ओएस), और नेशनल मिशन ऑन फूड सिक्योरिटी मिशन (दलहन) के अंतर्गत कृषि यंत्रों जैसे रोटावेटर, कस्टम हायरिंग केन्द्र, लेजर लैण्ड लेवलर, पैडी/मल्टी क्रॉप थ्रेसर आदि की लॉटरी की गई। कृषि यंत्रों की लॉटरी कृषि विभाग के पोर्टल पर आयोजित की गई। लॉटरी सम्पन्न होने के बाद चयनित कृषकों के मोबाइल पर तत्काल एसएमएस संदेश प्राप्त हुए, जिससे उन्हें उनके चयन की सूचना मिली।

 

एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल

इस कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने कृषकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, नामित प्रगतिशील कृषक, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, कृषि वैज्ञानिक, और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भी उपस्थित थे।

सहारनपुर मंडल में गन्ना किसानों का 254 करोड़ बकाया, कमिश्नर ने कहा- DM सख्ती से कराये वसूली

कृषकों ने इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और संतोषजनक बताया और विभाग द्वारा आयोजित ई-लाटरी के आयोजन की सराहना की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय