चंडीगढ़। चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर तीखा हमला किया है। असंध में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस की तुलना अयोध्या के बाबरी ढांचे से करते हुए कहा कि कांग्रेस का ढांचा अब जर्जर हो चुका है।
बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का “हाथी का पेट इतना बड़ा है कि वह कभी नहीं भरता”, और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बसपा को वोट देना व्यर्थ होगा। इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देती है, और कांग्रेस के सत्ता में आने से हालात और खराब हो जाएंगे।
इस भाषण में योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में पिछले 10 वर्षों में हुए परिवर्तन का भी उल्लेख किया और कहा कि पहले कांग्रेस और इनेलो की सरकारों ने राज्य को भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति में फंसा दिया था।