Saturday, March 15, 2025

मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि में दाखिला लेने वाले पूर्वोत्तर राज्य के छात्र की फीस होगी माफ

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने पूर्वोत्तर भारत के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि यदि पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य (अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा) से कम से कम एक छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लेता है, तो उसकी ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक समावेशन को बढ़ावा देना और विभिन्न राज्यों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के संदेश में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि पूर्वोत्तर के छात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा सुविधाओं का लाभ उठाएं और यह विश्वविद्यालय उनके लिए ज्ञान और विकास का केंद्र बने।”

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

 

अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राएं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ पहुंचे। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देशन में उनका भव्य स्वागत किया गया। छात्रों के आगमन पर पुष्प वर्षा की गई एवं माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया।विश्वविद्यालय परिसर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया गया। स्वागत के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तक रेड कार्पेट बिछाया गया, जिससे पूर्वोत्तर छात्रों के चेहरे पर विशेष उत्साह और आनंद देखने को मिला।

 

विधायक की चीनी मिलों और डिस्टलरी में चौथे दिन भी आयकर की कार्रवाई जारी, हो रहा है कारोबार का मूल्यांकन

 

 

पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग का भ्रमण किया। विभाग का भ्रमण करते हुए भौतिक विज्ञान विभाग की अंत्य आधुनिक उपकरणों से युक्त विश्व स्तरीय लैब देखी। इसके पश्चात इतिहास विभाग पहुंचे जहां विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा संग्रहालय दिखाया जिसमें छात्रों को पुरातत्व और क्रांतिकारी इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया।

 

 

 

 

विधि अध्ययन संस्थान में भ्रमण के लिए पहुंचे पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र छात्राओं का समन्वयक डॉक्टर विवेक कुमार त्यागी और अन्य शिक्षकों ने स्वागत किया छात्र छात्राओं को मूट कोर्ट में अदालती कार्यवाही का डेमो विद्यार्थियों द्वारा दिखाया गया साथ ही संविधान की प्रति भी दिखाई। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में छात्रों को ऑडियो-वीडियो स्टूडियो और 90.8 सीसीएसयू रेडियो का भ्रमण कराया गया, जहां प्रो. प्रशांत कुमार ने रेडियो प्रसारण और स्टूडियो की कार्यप्रणाली पर जानकारी दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय