मोरना। मोरना में हुए फाइनेंसर प्रवीण हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में बंद हैं।
थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि गत छह जुलाई 2022 की शाम को गांव मोरना में मैडिकल स्टोर पर थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी फाइनेंसर प्रवीण की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नौ जुलाई को पुलिस ने मृतक की पत्नी स्वीटी के द्वारा अपने प्रेमी गौरव नेपाली के संग योजना बनाकर हत्याकांड का राजफाश करते हुए शूटर दीपक हनुमान, शुभम पंडित जिला बागपत, अंकित उर्फ सनी तथा मृतक की पत्नी स्वीटी निवासीगण गांव छछरौली को जेल भेज दिया था।
बीते 20 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी गौरव नेपाली को भी गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि आरोपी राजीव फौजी निवासी बावली ने बागपत कोर्ट में समर्पण कर दिया था।
पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है सभी आरोपी जेल में बंद हैं।