Wednesday, January 22, 2025

प्रेमी की ‘बेवफाई’ से आहत होकर जहर खाने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत

पीलीभीत- उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के अमरिया क्षेत्र में प्रेमी की ‘बेवफाई’ से आहत होकर कथित रूप से जहरीला पदार्थ निगलने वाली युवती की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमरिया कस्बे की निवासी एक युवती ने बुधवार शाम जहर खा लिया और फिर वह थाने पहुंच गयी थी।

उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस बीच, युवती के परिजनों ने दावा किया कि पीड़िता ने करीब आठ माह पूर्व अमरिया थाने में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था और करीब तीन माह पहले पुलिस ने विवेचना के बाद युवक को निर्दोष मानते हुए अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी थी।

परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि अगर पुलिस ने उस समय निष्पक्षता से काम किया होता तो शायद उसने यह कदम नहीं उठाया होता।

पुलिस के एक अधिकारी बृहस्पतिवार को बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि उसने जहर खा लिया क्योंकि वह अपने प्रेमी के धोखे और हाल ही में उसकी दूसरी महिला से शादी से आहत थी।

इस बीच, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सरकार की आलोचना की है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ऊपर-से-नीचे तक महा-भ्रष्टाचार में लिप्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज में पुलिस के भ्रष्ट और अमानवीय व्यवहार से दुखी होकर, महीनों की हताशा के बाद, दुष्कर्म की शिकार पीलीभीत की एक युवती का जहर खाकर आत्महत्या करना बेहद दुखद घटना है।’’

यादव ने एक कथित वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस बात की पुष्टि का सबूत पीड़िता द्वारा दिये गये वीडियो में दर्ज है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा वाले महिला सुरक्षा पर क्या अब कोई बड़बोला बयान देना चाहेंगे। अधिकारियों की बेईमानी में भाजपाइयों की हिस्सेदारी ही समस्या की मूल जड़ है। इसकी गहन जांच हो और जिसको भी इस घूस में हिस्सा मिला है, उस पर दंडात्मक कार्रवाई हो।’’

यादव ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार अपने भ्रष्टाचार और हृदयहीन व्यवहार के लिए स्वयं ‘निंदा-प्रस्ताव’ पारित करे और अपने ही ऊपर एक करोड़ का जुर्माना लगाए और मृतका के परिजनों को ये संवेदना राशि दे। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’’

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!