Tuesday, January 21, 2025

‘आपके सपनों का अमेरिका बुला रहा है’: बाइडन ने डेमोक्रेटिक समर्थकों से कहा

वाशिंगटन- अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित हस्तांतरण सुनिश्चित करने का बृहस्पतिवार को संकल्प लिया और कहा कि चुनावी हार का मतलब यह नहीं है कि डेमोक्रेट आंदोलन हार गया है।

बाइडन ने 78 वर्षीय ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के एक दिन बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह टिप्पणी की। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया और इसी के साथ वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए।

बाइडन ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और हैरिस से बात की।

बाइडन ने कहा, ‘‘मैंने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को सत्ता के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण का आश्वासन दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी लोग इसी के हकदार हैं।’’

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक समर्थकों से अपना आंदोलन जारी रखने की अपील की।

बाइडन ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि कुछ लोगों के लिए यह जीत का समय है, यह स्पष्ट है। अन्य लोगों के लिए यह हार का समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘असफलताएं अपरिहार्य हैं, लेकिन हार मान लेना अक्षम्य है।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘हम सभी गिरते हैं लेकिन जैसा कि मेरे पिताजी कहा करते थे, हमारा चरित्र इससे निर्धारित होता है कि हम कितनी जल्दी उठ खड़े होते हैं। याद रखें, हार का मतलब यह नहीं है कि हम हार गए हैं। हम यह लड़ाई हार गए हैं। आपके सपनों का अमेरिका आपको बुला रहा है और उठने के लिए कह रहा है।’’

बाइडन ने चुनाव परिणामों को स्वीकार करने का आह्वान किया और कहा, ‘‘लोकतंत्र में लोगों की इच्छा हमेशा सर्वोपरि होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि आप चाहे किसी को भी वोट दें, आपको एक-दूसरे को विरोधी के रूप में नहीं बल्कि साथी अमेरिकी के रूप में देखना चाहिए।’’

बाइडन ने ये टिप्पणियां ऐसे समय में की हैं जब राष्ट्रपति पद के चुनाव के कड़े मुकाबले के परिणाम आने के बाद अमेरिका दो समूहों में बंटा दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘200 से अधिक वर्षों से अमेरिका ने विश्व के इतिहास में स्वशासन का सबसे बड़ा प्रयोग किया है।’’

उन्होंने कहा कि लोग मतदान करते हैं और अपने नेताओं को चुनते हैं और वे यह काम शांतिपूर्वक तरीके से करते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह चुनाव अमेरिकी चुनाव प्रणाली की शुचिता पर उठे सवाल को समाप्त कर देगा।

बाइडन ने कहा, ‘‘उन्होंने (अमेरिकियों ने) नागरिकों के रूप में अपना कर्तव्य निभाया, मैं राष्ट्रपति के रूप में अपना कर्तव्य निभाऊंगा। मैं अपनी शपथ पूरी करूंगा और संविधान का सम्मान करूंगा। हम 20 जनवरी को यहां अमेरिका में शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण करेंगे।’’

बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर छोड़कर सत्ता से जा रहा है।

बाइडन ने हैरिस के बारे में कहा, ‘‘वह एक साझेदार और एक जनसेवक रही हैं। उन्होंने एक प्रेरणादायक चुनाव प्रचार अभियान चलाया।… उनका चरित्र बहुत बढ़िया और सच्चा है।’’

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!