Saturday, November 2, 2024

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने की छापेमारी, मच गया हड़कंप, आसपास के बाज़ार हुए बंद

शाहपुर। कस्बे के मुजफ्फरनगर रोड स्थित एक स्क्रैप व्यापारी के प्रतिष्ठान व गोदाम पर जीएसटी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम ने छापे के दौरान गोदाम में रखे माल के खरीद-फरोख्त की गहनता से जांच की।

डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा का कहना है कि गोदाम में रखे माल की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर वे अपनी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को देंगे। आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार की जाएगी। छापेमारी की सूचना से कस्बे में हड़कंप मचा रहा।

गुरुवार को मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित जे के हाइड्रोलिक नाम के प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन अधिकारियों के साथ छापेमारी की गई। प्रतिष्ठान व गोदाम पर एक साथ जीएसटी की टीम द्वारा छापामारी की खबर से हड़कम्प मच गया।

आसपास के दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर रफू-चक्कर हो गए। टीम द्वारा गोदाम व प्रतिष्ठान पर रखे माल की खरीद फरोख्त की गहनता से जांच की गई तथा गोदाम में रखे माल की तुलाई की गई।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कुछ समय से उच्चाधिकारियों को शिकायते मिलने पर की गई गठित टीम द्वारा जेके हाइड्रोलिक के गोदाम व प्रतिष्ठान पर मौजूद माल की खरीद फरोख्त की जांच की जा रही है।

जांच पूरी होने पर वे अपनी रिपोर्ट विभाग के  उच्चाधिकारियों को देंगे। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि सुबह बाजार खुलने से पहले ही छापेमारी की कार्यवाही शुरू हो गई थी, जिसमें जीएसटी की टीम ने गोदाम व प्रतिष्ठान पर सभी कागजातों की जांच की। देर रात तक भी छापे की कार्यवाही लगातार जारी रही। जांच अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते रहे और गोलमोल जवाब दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय