बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में घर आए रिश्तेदार ने बुजुर्ग की गुरुवार की रात डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्यौजा गांव में गुरूवार देर रात एक बजे के आसपास मध्य प्रदेश के खोही गांव के रहने वाले युवक रज्जू (20) ने बुजुर्ग मुरलिया (65) के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों को शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
एएसपी ने बताया कि मृतक की नातिन सतना मध्यप्रदेश के एक गांव में ब्याही है। नातिन का पति गुरूवार को उनके घर आया था। रात में खाना खाने के बाद वह मृतक बुजुर्ग के साथ पशुवाड़े में सो गया। रात में आरोपी रिश्तेदार रज्जू ने बुजुर्ग की हत्या को अंजाम दे डाला। बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।