गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्राउंड के पास बने एक अवैध प्लास्टिक गोदाम में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और प्रतीक बिल्डिंग के सुरक्षा कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग इतनी तेज थी कि धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता था।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर लंबे समय से अवैध रूप से प्लास्टिक और कबाड़ जमा किया जा रहा था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस अवैध गोदाम की कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री जमा होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।