मुजफ्फरनगर। जनपद के भारतीय किसान यूनियन के शहर अध्यक्ष गुलबहार राव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि लगातार एसडीएम सदर के द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लगातार भू माफियाओं को एसडीएम सदर संरक्षण दे रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि बघरा ब्लॉक में जो हाईवे बना है उस पर जो किसानों की जमीन मकान दुकान गए हैं अभी तक भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया एवं उन्हें तुरंत ही मुआवजा दिया जाए।
वही उन्होंने कहा कि कुछ भू माफियाओं के द्वारा किसानों की जमीनों पर कब्जा किया गया है तो किसानों की जमीन को मुक्त कराया जाए उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह है धरने पर डटे रहेंगे।