मुजफ्फरनगर। भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी लि. व्यवसायिक कार्यालय, मुज़फ्फ़रनगर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने सभी सहयोगियों /सहभागियों के साथ मिलकर सुखबीर सिंह विद्यावती गर्ग मेमोरियल पार्क, लक्ष्मण विहार, जानसठ रोड में पर्यावरण एवं स्वच्छता को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त स्थानीय निवासियों के द्वारा भी सहयोग किया गया।