नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक चर्चित यू ट्यूबर भोलू भाटी के मकान पर फायरिंग करने के एक आरोपी को इकोटेक-वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यूट्यूबर भोलू भाटी निवासी घरबरा के घर पर 13 जनवरी को अज्ञात युवक ने फायरिंग की थी। इस मामले में उनके पिता सुखवीर ने ईकोटेक थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस तभी से आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी लहर कुमार उर्फ लोकेश पुत्र अशोक को थाना क्षेत्र के घरबरा कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व एक कार बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि वादी का पुत्र एक चर्चित यू ट्यूबर है। अभियुक्त द्वारा वादी के पुत्र को अपनी असलाह के साथ आपत्तिजनक वीड़ियो अपनी इंस्टाग्राम आईडी से टैग करने को कहा था। जिस पर यू ट्यूबर द्वारा मना करने पर अभियुक्त द्वारा वादी के घर पर फायरिंग की गई थी।