गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र में गोविंदपुरम पुलिस चौकी के सामने चोरों ने किराना स्टोर का शटर उखाड़कर लाखों की नकदी और सामान चोरी कर लिया। पीड़ित व्यापारी विवेक सुधाकर ने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
गोविंदपुरम निवासी विवेक सुधाकर की पारस ट्रेडर्स के नाम से हापुड़ रोड स्थित अनाज मंडी के बाहर किराना स्टोर है। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर उखड़ा देखा। अंदर जाकर देखने त सारा सामान बिखरा था।
मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
रैक में रखा सामान गायब था। दुकान में पीछे की तरफ रखे देसी घी के 50 टिन और 42 पेटी ड्राई फ्रूट भी गायब था। बीड़ी और सिगरेट की कई पेटी भी गायब थ। पीड़ित ने बताया कि एक महीने में दो बार उनकी दुकान के बाहर रखे नमक के बोरे भी चोरी हुए हैं।
देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी
इससे पूर्व भी उनके यहां दो बार चोरी हो चुकी है। चार साल पूर्व पुलिस ने चार बदमाश पकड़े थे। पीड़ित के मुताबिक उनके यहां तड़के करीब तीन बजे से चार बजे के बीच चोरी हुई है। करीब एक घंटे पुलिस चौकी के सामने बदमाश दुकान का शटर उखाड़कर सामान निकालते रहे और गाड़ी में भरकर ले गए।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
प्रभारी एसीपी कविनगर श्वेता यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। कुछ फुटेज मिले हैं, जिनके आधार पर चोरों की पहचान कर ली जाएगी। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।