मेरठ। मेडिकल पुलिस ने तमंचा और पिस्टल बनाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कुख्यात नीरज बवाना, दीपक बाक्सर, शारिक और टिल्लू ताजपुरिया के शूटरों को भी हथियार मुहैया करा चुके हैं। पकड़े गए अनस की तिहाड़ जेल में रहते हुए इन सभी गैंग के साथ दोस्ती हो गई थी।
जेल से छूटने के बाद अनस ने अपने साथियों शादान और शोएब के साथ मिलकर हथियार बनाने और तस्करी करने का धंधा शुरू कर दिया है। हाल में निकाय चुनाव के दौरान भी कुछ आर्डर आए हुए थे। पुलिस पूछताछ में बताया कि यह गैंग तमंचा पांच हजार और पिस्टल 35 हजार में मुहैया करा रहे थे।
मेडिकल थाने में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस और सर्विलांस की टीम ने जागृति विहार एक्सटेंशन में एक फ्लैट के अंदर से शादान निवासी कानी पट्टी फलावदा, अनस निवासी शकूरनगर ब्रह्मपुरी और शोएब निवासी रशीदनगर को गिरफ्तार कर लिया है।