Wednesday, May 14, 2025

अयोध्या में रामजन्म भूमि में जल्द शुरू होगी दरवाज़े लगाने की प्रक्रिया, अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा मूर्ति का निर्माण

अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर दो दिवसीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक से पूर्व परकोटा निर्माण, यात्री सुविधा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण हुआ।

एलएंडटी कार्यालय विश्वामित्र आश्रम में बैठक के पहले दिन मंदिर के भूतल में चल रहे पिलर की तरासी व फर्श बनाए जाने की तैयारी की जानकारी इंजीनियरों ने दी। मंदिर के भूतल पर प्राण प्रतिष्ठा के लिए परिसर की व्यवस्थाओं को बनाये जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है।

मूर्ति का निर्माण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा
राम मंदिर के गर्भगृह में 5 रामलला की अचल मूर्ति को लेकर मूर्तिकारों ने भी प्रगति रिपोर्ट दी। ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रगति रिपोर्ट में 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और अगस्त तक मूर्ति को तैयार किए जाने के बाद अक्टूबर तक मूर्तियों की प्रक्रिया को पूरा करने की जानकारी साझा कर दी जाएगी। निर्माण समिति की बैठक के पहले शनिवार को मूर्तिकारों की अहम बैठक हुई थी, जिसमें मूर्तिकार सत्य नारायण पांडे, गणेश भट्ट, अरुण योगीराज, विपिन भदोरिया भी मौजूद रहे।

मन्दिर में दरवाजों को लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
भूतल पर सागौन की लकड़ी के 13 दरवाजे को लगाए जाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। बैठक में ट्रस्ट सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, निखिल सोमपुरा सहित कार्यदायी संस्था एल एन्ड टी व टाटा के अधिकारी इंजीनियर उपस्थित रहे। पहले दिन की बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय व ट्रस्ट सदस्य डॉ अनिल मिश्र शामिल नहीं रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय