Thursday, February 13, 2025

मुरादाबाद में सर्राफा कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारी, पुलिस ने दो बदमाश मुठभेड़ में किये गिरफ्तार

मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग करने के आरोपी तथा 25-25 हज़ार रुपये के इनामी दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 25 हज़ार का एक इनामी बदमाश अभी भी फरार है।

ट्रम्प ने रुस-यूक्रेन युद्ध रोकने की पहल की शुरू, पुतिन से की लंबी बात, युद्ध रोकने पर बनी सहमति


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को बताया कि बीती देर रात चैंकिंग के दौरान कटघर थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। उच्चाधिकारियों द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, उसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती दोनों बदमाशों के संबंध में जानकारी कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल बदमाशों से उनके नाम व पते को लेकर पूछताछ में पता चला कि इनके नाम सौरभ शर्मा और हिस्ट्रीशीटर रचित शर्मा हैं।

बरेली में गुटखा डीलर के घर आयकर छापा, महाकुंभ गए थे व्यापारी अफसरों ने तोड़ दिए घर के ताले !

बीते सोमवार को रात लगभग 11 बजे थाना मुगलपुरा क्षेत्र के मंडी चौक निवासी सर्राफा व्यवसाई विशाल रस्तोगी पर दो बाइकों पर सवारों द्वारा मामूली बात पर कहासुनी के दौरान फायरिंग कर दी थी। घटना के संबंध में थाना मुगलपुरा में गुड़िया मोहल्ला बाजीगरान पीरगैब निवासी सौरभ शर्मा,अभय शर्मा उर्फ छोटू, पीयूष पाल तथा एक अज्ञात समेत चार लोगों के विरुद्ध मुगलपुरा थाने में जानलेवा हमला करने को लेकर मुकदमा दर्ज़ किया गया था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया था। सोमवार को घटना के बाद अगले दिन मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा उक्त चारों आरोपियों पर अलग-अलग 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था।

बागपत में योगी ने किया 351 करोड़ की 281 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास


थाना पुलिस ने घटना के आरोपी अभय शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा कड़ाई से उससे पूछताछ किए जाने पर पता चला कि सोमवार रात सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग करने वालों में उसके अलावा कटघर क्षेत्र के पीतल बस्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर रचित शर्मा शामिल था। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने  मंगलवार देर रात में चैंकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक तेज़ गति से दौड़ा दी।

समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो किए डिलीट, कहा – ‘सिर्फ हंसाना मेरा मकसद’

पीछा करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से घायल सौरभ शर्मा और रचित शर्मा मौके पर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया  कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद मुरादाबाद में पंजीकृत अभियोगों में फरार चल रहे 09 अन्य बदमाशों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा पुरस्कार घोषित किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय