मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर लैपटॉप और स्मार्टफोन के जमाने में भी अपने विचार, भावनाएं या फिल्म की कहानी लिखने के लिए कागज-कलम का सहारा लेते हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात की जानकारी दी। करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बताया कि जब वह टाइप करते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि इसमें थोड़ा बनावटीपन है। उन्होंने लिखा, “कागज कलम बनाम लैपटॉप… मैं अपने विचार, भावनाएं और फिल्मों पर लिखने के लिए जब मैं टाइप करता हूं तो ऐसा लगता है कि वह बनावटी है। मुझे प्रभात नोटबुक और फाइबर टिप पेन पसंद है।
देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित
मुझे शब्दों को काटकर उनके ऊपर लिखना पसंद है, ना कि उन्हें डिलीट करना।” उन्होंने बताया कि डिजिटल नोटबुक भी हैं, लेकिन उन्हें नोटबुक पर लिखना बेहतर लगता है। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि डिजिटल नोटबुक भी हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि न इधर का न उधर का…लिखना… लिखना होता है!” उनकी नई फिल्म ‘नादानियां’ 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आई है। करण ने अपने चाहने वालों से कहा कि फिल्म देखें, महसूस करें और मजा लें। इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है और धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे सीनियर कलाकार भी हैं। यह फिल्म इब्राहिम की पहली फिल्म है। इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अर्जुन मेहता के रोल में हैं और खुशी कपूर पिया जय सिंह बनी हैं। फिल्म में पिया साउथ दिल्ली की एक लड़की है और अपनी सपनों की प्रेम कहानी बनाना चाहती है। अर्जुन (इब्राहिम अली खान) एक साधारण परिवार का लड़का है और डिबेट टीम का कप्तान बनना चाहता है।
शुरू में पिया, अर्जुन को अपना नकली बॉयफ्रेंड बनने के लिए मना लेती है। हालांकि शुरू में ये सिर्फ एक नाटक था, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ उलझ जाता है। इससे पहले करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह निर्माता गुनीत मोंगा कपूर के लिए ऑस्कर में आउटफिट तैयार करने के लिए सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की जमकर तारीफ की थी। गुनीत ने एकेडमी अवॉर्ड्स के सीजन में भाग लिया था, जहां उनकी फिल्म ‘अनुजा’ को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, ‘अनुजा’ पुरस्कार पाने से चूक गई।