Saturday, April 12, 2025

नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सिफी कंपनी के डेटा सेंटर व एमओक्यू कंपनी का शुभारंभ व माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नए ऑफिस के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने आज जिन चार कंपनियों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वे 15 हजार 250 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। दावा है कि ये कंपनियां 11,700 लोगों को रोजगार देंगी।

 

कुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला ‘योगी’ का हीरो ‘नाविक’ निकला ‘माफिया’,अतीक का था साथी, महाकवि निराला के पोते की भी की थी हत्या !

 

 

नोएडा में सीफी कंपनी का डाटा सेंटर सेक्टर-132 में बनकर तैयार है। वहीं सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 3 हजार लोगों को रोजगार देगी। सेक्टर-145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और एक हजार प्रत्यक्ष व दो हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक सेक्टर-16 स्थित अवाडा कंपनी के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

 

 

 

 

 

 

कंपनी इस परिसर में सोलर पैनल व अन्य उपकरण का निर्माण करेगी। कंपनी को करीब 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। कंपनी तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार लोगों को रोजगार देगी।

यह भी पढ़ें :  निष्ठापूर्वक कर्तव्य का पालन करने वालों को मिलेगा समर्थन, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाईः रेखा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय