गाजियाबाद। आपराधिक तरीकों से अर्जित की गई करीब तीन अरब की संपत्ति को पुलिस ने सील लगाकर कब्जे में लिया है। इस संपत्ति की सूची अब जिलाधिकारी स्तर से शासन को भेजी जाएगी। कोर्ट की निगरानी में इस संपत्ति की नीलामी होगी। नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि को गैंगस्टर और माफिया से पीड़ितों और असहाय लोगों की मदद की जाएगी।
रोहाना चीनी मिल में पकडी गई घटतौली, रात में हुआ हंगामा, तीन घंटे रहा मिल बंद
बैंककर्मियों के साथ मिलकर 400 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने वाले लोन माफिया लक्ष्य तंवर की पुलिस ने अलग-अलग दिनों में 59 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। गैंगस्टर संजय सूरी और उसकी पत्नी ज्योति द्वारा अनैतिक कार्यों से अर्जित की गई 9.29 करोड़ रुपये की संपत्ति नंदग्राम थाना पुलिस ने कुर्क की है। इतना ही नहीं लोकेश राजपूत की 4.25 और कुख्यात राकेश शर्मा की भी 12.06 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है।
राजभर का ठेकेदारों से कमीशन का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी ने बताया फर्जी
पुलिस ने 685 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट और सैंकड़ों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की 1,036 बदमाशों को जिलाबदर किया है। इनमें से सैंकड़ों कुख्यात और डकैती, फिरौती, धोखाधड़ी, गैंगस्टर और भूमाफिया जैसे समाज के लिए घातक बदमाशों की करीब तीन अरब से अधिक रुपयों की संपत्ति कुर्क की है।
शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंपयारिंग और ट्रांसफॉर्मिंग के सीईओ बने
कुख्यातों के गलत काम से सैंकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें धन और सम्मान की क्षति हुई है। कुछ पीड़ितों ने न्याय पाने के लिए बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। प्रदेश सरकार बदमाशों से प्रभावित लोगों को इस संपत्ति की नीलामी कराकर उनके जख्मों पर मरहम भरेगी। तीन अरब रुपये से बदमाशों से प्रभावित पीड़ितों का उद्घार होगा।