गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया और आसान होगी। जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया में लोग घर बैठे भाग ले सकेंगे और बोली लगाकर खरीदारी कर सकेंगे। इसके लिए जीडीए और एचडीएफसी बैंक मिलकर काम कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक पोर्टल विकसित करेगा। जिससे जीडीए की नीलाम संपत्ति को क्रय करना आसान होगा। जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया इसी पोर्टल के माध्यम से होगी। पोर्टल के माध्यम से जहां नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी वहीं संपत्ति खरीदार के इच्छुक लोगों को सुविधा होगी।
शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंपयारिंग और ट्रांसफॉर्मिंग के सीईओ बने
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर नीलामी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जीडीए विशेषकार्याधिकारी/प्रभारी व्यवसायिक कनिका कौशिक की अध्यक्षता में एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि एवं व्यवसायिक अनुभाग के वरिष्ठजनों एवं अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक हुई।
मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत
जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की व्यवसायिक/आवासीय सम्पत्तियों का ई-नीलामी के माध्यम से पंजीकरण कराने एवं ऑनलाईन भुगतान की सुविधा सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पोर्टल विकसित किये जाने पर बातचीत हुई। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने पोर्टल में दी जाने वाली सुविधाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।