Saturday, April 12, 2025

आज भी जारी रहेगी हड़ताल, शुक्रवार को पश्चिम यूपी के सभी बार की बैठक  

गाजियाबाद। जिला जज की कोर्ट में 29 अक्तूबर को हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी। वकीलों के तेवर बुधवार से और तल्ख हो गए हैं। हड़लाती वकील जिला जज अनिल कुमार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। वकीलों ने आज गुरुवार को भी हड़ताल जारी रखने के एलान किया है। कल शुक्रवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की बार की बैठक बुलाई है।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति से जुड़े सभी जिलों के वकीलों की बैठक में आंदोलन को धार देने की रणनीति तैयार की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक का मकसद गाजियाबाद की तरह अन्य जिलों में भी वकीलों की हड़ताल कराने का है। इसकी वजह यह है कि वकीलों की मांग पर अभी तक किसी भी स्तर से कोई आश्वासन तक नहीं मिला है।
वकीलों की मुख्य रूप से दो मांगे हैं, जिला जज अनिल कुमार को बर्खास्त किया जाए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में बुधवार को बार एसोसिएशन की बैठक में चर्चा की गई।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

न्यायिक कार्य के बहिष्कार के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे वकीलों की बैठक में बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पांच नवंबर को हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति ने अपने स्तर से न्यायिक कार्य करने का निर्णय ले लिया। इसके लिए समिति में शामिल जिलों और तहसील की बार से वार्ता नहीं की गई। इस निर्णय की निंदा करते हुए दीपक शर्मा ने कहा, सभी बार के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक करके रणनीति बनेगी।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में ADM ने दिए निर्देश- पोर्टल पर आई शिकायत को फोन पर पुष्टि करके करें निस्तारित !
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय