नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में दो कैदियों को भेजने के मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट का तबादला कर दिया गया है। तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि जेल नंबर 7 के जेल सुपरिटेंडेंट राजेश चौधरी का तबादला किया गया है। कुछ दिन पहले ही उनसे इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के जेल सुपरिटेंडेंट राजेश चौधरी ने सत्येंद्र जैन के आवेदन पर दो कैदियों को उनकी सेल में भेज दिया था। इस मामले में राजेश चौधरी के साथ-साथ चार अन्य जेल सुपरिटेंडेंट का भी तबादला किया गया है।
चौधरी को अब जेल नंबर 7 के जेलर की बजाय तिहाड़ मुख्यालय में ड्यूटी करनी होगी। उनकी जगह विनोद कुमार यादव को जेल नंबर सात का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले के सामने आने के बाद पहले राजेश चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और यह पूछा गया था कि आखिर उन्होंने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में किसके आदेश से दो कैदियों को शिफ्ट किया था।