शामली। थाना भवन के एक गुटखा कारोबारी के यहां पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों ने दुकान में रखे लाखों की कीमत की सिगरेट चोरी कर ली। माल गायब देख दुकानदार ने युवक से पूछताछ की तो उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर पुलिस को सोप दिया है।
[irp cats=”24”]
थाना भवन नगर के मोहल्ला अग्रवाल कालोनी निवासी निखिल मित्तल की नगर के घंटाघर चौक पर शुभम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। दुकान से सोमवार की शाम सिगरेट के बंडल चोरी होने पर दुकानदार ने वहां मौजूद आरोपी शिवम् कुमार को पकड़ लिया जिसकी तलाशी मे चोरी किये गए 31 सिगरेट के बंडल बरामद हुए। पीड़ित ने आरोपी को पड़कर थाने पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया।