नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम बजट 2024-25 को नाउम्मीदी भरा बताये कहा कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई की समस्या से निटपने के लिये कुछ ठाेस नहीं है।
यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बजट चर्चा पर भाग लेते हुये कहा कि मोदी सरकार के इस बजट से किसी वर्ग में खुशी नहीं है। उन्होंने कहा, “ बजट में पढ़ाई, दवाई ,महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस योजना दिखाई नहीं दे रही है।”
उन्होंने सवाल किया कि क्या हम देख रहे हैं कि वैश्विक भुखमरी सूचकांक में हम कहां खड़े हैं।
उन्होंने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश से चुनकर आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लिये क्या किया? उन्होंने कहा कि बजट में राज्य के लिये किसी बड़े शैक्षणिक संस्थान की योजना हो तो उसकी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र के कोई बड़ा संस्थान नहीं बनाया गया और न ही बनाने की घोषणा की गयी।
उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि निजीकरण होगा, तो नौकरियां बढ़ेंगी, लेकिन हो इसका उल्टा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्यात गिर रहा है, व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है। मेक इन इंडिया केवल सपना बनकर रह गया है , देश 10 साल पहले जहां था, वहीं अटका है।
उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सत्ता पक्ष की ओर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, इस पर यह शेर बड़ा सटीक बैठ रहा हैं,“ वह झूठ बोल रहे थे, बड़े सलीके से, मैं एतबार न करता, तो क्या करता ”यादव ने एक के बाद एक हो रही रेल दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और पेपर लीक की घटना इतनी बढ़ गयी हैं कि मानो रेल दुर्घटनाओं से उसकी होड़ चल रही है।
उन्होंने कहा कि बजट में कुछ राज्यों को विशेष पैकेज दिये गये हैं, उत्तर प्रदेश को भी कोई पैकेज दिया जाता तो बहुत अच्छा होता। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बिहार के एक्सप्रेस वे से जोड़े जाने की मांग की। उन्होंने चंबल एक्सप्रेस वे भी बनाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि वादा किया गया कि किसानों की आय दुगुनी कर दी जायेगी। किस किसान की आय दोगुनी हुई है, सरकार यह तो बताये। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और बागवानी फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में लाने की मांग की। उन्होंने खाद की बोरी का वजन और कम न करने और उत्तर प्रदेश का बिजली कोटा बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि गंगा सफाई के लिये बड़े-बड़े दावे किये गये लेकिन गंगा अब तक साफ नहीं हो सकी।
यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना को युवाओं के लिये अनुचित बताया और कहा कि जो युवा सेना में भर्ती होने की तैयारी करता है ,वह कभी अग्निवीर जैसी सेवा को स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कोई समाजवादी विचारधारा का व्यक्ति अग्निवीर को उचित नहीं ठहरायेगा। उन्होंने इटावा लायन और एनीमल सफारी के लिये धन उपलब्ध कराने की मांग की। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अयोध्या को विश्व की सबसे अच्छी नगरी बनायेंगे।