Friday, January 24, 2025

बेटे की मौत की खबर पर भी नहीं छोड़ा ट्रक, पिता की भी हुई मौत, जीएसटी अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

कानपुर। जीएसटी विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते हुए लुधियाना के ट्रक ड्राइवर की मौत मामले में सोमवार को कल्याणपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मृतक के बेटे की तहरीर पर जीएसटी के संयुक्त आयुक्त समेत दो के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात कर्मचारियों के लिए मुकदमा दर्ज किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि लुधियाना के ट्रक चालक बलबीर सिंह उर्फ बिल्लू की रविवार रात हुई मौत मामले में आज मृतक के बेटे गोविन्द की तहरीर पर जीएसटी के संयुक्त आयुक्त अमित मोहन, पारस नाथ यादव और अन्य अज्ञात कई कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब निवासी ट्रक चालक बलबीर सिंह उर्फ बिल्लू को शुक्रवार को बेटे की मौत की अचानक खबर मिली तो वह जीएसटी के अधिकारियों से गाड़ी छोड़ने की मिन्नतें करता रहा और इस पर जीएसटी के अधिकारियों को तनिक भी रहम नहीं आया, हालात ऐसे बने कि बेटे के गम में उसकी भी जान चली गई। रविवार को जब जीएसटी के अधिकारियों को जानकारी हुई तो उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इसकी सूचना परिवार के लोगों को पुलिस से मिली तो वे बदहवास हालत में सोमवार को यहां पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से जीएसटी के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उसके बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि जीएसटी के अधिकारियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इस मामले को लेकर शहर के व्यापारी भी न्याय दिलाने के लिए  प्रभारी मंत्री नंदी से मिले और मांग की  कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाय तथा एक सदस्य को नौकरी दी जाये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!