Monday, April 21, 2025

नहीं थम रही हरक सिंह और हरीश रावत की जुबानी जंग, राम-भरत का प्रसंग को लेकर की टिप्पणी

देहरादून| कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बार हरीश रावत पर हरक सिंह रावत ने हमला बोला है। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को ‘कलयुगी राम’ और खुद को ‘कलयुगी भरत’ बता डाला है।

दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग प्रकरण एक बार फिर से चचार्ओं में है। साल 2016 का बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामला एक बार फिर से सामने आने के बाद उत्तराखंड की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत, उमेश कुमार और मदन बिष्ट को नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने हाईकोर्ट में चारों के वॉयस सैंपल लेने की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

वहीं, जबसे यह पूरा प्रकरण हुआ है तब से आज तक हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच सब कुछ सामान्य नहीं हो पाया है। समय-समय पर दोनों बड़े नेता एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही हरीश रावत ने खुद को ‘राम’ और हरक सिंह रावत को ‘भरत’ बताते हुए कहा था कि ‘भरत’ ने कभी ‘राम’ की सरकार गिराने की कोशिश नहीं की। और, अब हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के बयान का जवाब दिया है। हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को ‘कलयुगी राम’ और खुद को ‘कलयुगी भरत’ बता डाला है।

मामला उस वक्त का है जब हरक सिंह रावत ने मीडिया को एक बयान दिया। उसमें उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने अपने छोटे भाई भरत के लिए गद्दी छोड़ दी थी, उसी तरह से हरक सिंह रावत के लिए बड़े भाई हरीश रावत को भी गद्दी छोड़ देनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा था कि ‘भरत’ ने कभी भी ‘राम’ की सरकार गिराने का काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें :  अमरोहा में टीचर के साथ किया था दुष्कर्म, आरोपी की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

अब, हरक सिंह रावत ने इसी का जवाब दिया है। हरक सिंह रावत ने खुद को ‘कलयुगी भरत’ और हरीश रावत को ‘कलयुगी राम’ बता डाला है। हरक सिंह रावत ने कहा कि ‘राम’ ने ‘भरत’ को सरकार गिराने के लिए मजबूर कर दिया था। मैं ‘कलयुगी भरत’ हूं और मेरा बड़ा भाई ‘कलयुगी राम’ है।

इसको लेकर हरीश रावत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कभी ‘भरत’ ने ‘राम’ की सरकार गिराने के लिए साजिश नहीं की थी। अगर ऐसे ‘भरत’ हो गए तो रामायण से ‘राम-भरत प्रसंग’ ही हटाना पड़ जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय