सहारनपुर। न्यू साकेत कॉलोनी में ढ़मोला नदी का जल स्तर बढ़ने से लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते रेस्क्यू कर लोगों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है।
आपको बता दें कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं तो वही जनपद सहारनपुर में भी पांवधोई नदी व ढ़मोला नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसके कारण आसपास के रह रहे इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है और कई लोग अपनी छत पर रहकर अपनी जान बचा रहे हैं।
लेकिन लगातार बढ़ रहे न्यू साकेत कॉलोनी में जलस्तर को बढ़ते हुए देखते हुए स्थानीय पार्षद अमित त्यागी एवं 44 वी वाहिनी पीएसी मेरठ द्वारा सभी घरों को रेस्क्यू कर खाली कराया जा रहा है और लोगों को घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।