मुजफ्फरनगर। जनपद में दिनांक 8 से हो रही वर्षा को देखते हुए जनपदवासियों के लिए निम्नवत दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी की है। जहा बाढ़ आपदा से निपटने के लिये कुल 10 बाढ़ चौकिया बनाई गई है, जिसमे तहसील सदर में शेरपुर खादर ग्राम झबरपुर-1, तहसील जानसठ में कुल 05 बाढ़ चौकी शुक्रतीर्थ खादर क्षेत्र( सोलानी नदी बागो वाली घाट मजलिसपुर तौफिर ब्लॉक मोरना-1), बुढाना में हिन्डन, अटाली कृष्णा नदी डूगर-3, खतौली में प्रा0 पाठशाला-01 में बाढ़ चौकिया स्थापित की गयी है व 13 शरणालय, 38 नाविक व गोताखोर की व्यवस्था की गयी है। और किसी भी प्रकार की विषम स्थिती में जनपद में स्थापित बाढ कन्ट्रोल रूम 0131-2436918, 9412210080 में सम्पर्क करें।
- बरसात होने के समय घर से बाहर निकलने से बचे साथ ही बच्चो को बारिश मे नहाने एवं बाहर या छतो पर खलने व नहाने से रोके।
- जब बरसात हो रही हो और बादल मे गरज-चमक हो रही हो तो घर मे भी स्नान करने एवं नल के प्रयोग से बचे।
- सड़कों पर जलभराव की स्थिति मे पानी में न चले।
- आकाशीय बिजली/वज्रपात की स्थिति होने पर पेड़ों के नीचे, बिजली के खम्भो के पास एवं खुले स्थानों में रहने से बचे। साथ ही सुरक्षित स्थानो पर आश्रय लें।
- सभी लोग पूरी सावधानी बरते। पुराने व जर्जर भवनो से सावधान रहे पक्के मकानो के अन्दर सुरक्षित आश्रय ले।
- अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। यदि सम्भव हो तो यात्रा से बचे।
- भीड़-भाड़ वाले व टैªफिक जाम वाले क्षेत्रो मे जाने से बचे।
- खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भो से बच कर रहे।
- वृक्षों के नीचे एवं दीवारो के सहारे आश्रय न ले।
- पीने के पानी को उबाल कर पीये।
- कन्क्रीट के फर्श पर न लेटे एवं कन्क्रीट की दीवारों के समाने न झके।
- वर्षा एवं बिजली चमकने की स्थिति मे तालाबो/जल निकायों/स्वीमिंग पूल से तुरन्त बाहर निकलें।
- बिजली संचालित करने वाली सभी वस्तुओ एवं उपकरणों से दूर रहे।
- अस्थायी और असुरक्षित संरचनाओ से बचाव रखे और उन्हे शीघ्र खाली कर दे।
- नालों और मौसमी वर्षा आधारित जलधाराओं से दूर रहे।
- फिसलन भरी सड़क की स्थिति और बारिश की तीव्र अवधि के दौरान खराब दृश्यता स्थिति मे वाहन चलाते समय सावधानी बरते। मौसम/वर्षा एवं अन्य आपदाआं से सम्बंधी समस्त सूचनाओं को जानने के लिये अपने-अपने मोबाईल में सचेत ऐप एवं मेधदूत ऐप डाउनलोड़ करें। आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी को जानने के लिये अपने मोबाईल में दामिनी ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड़ कर लें।