शामली। जनपद के ड्रग इंस्पेक्टर के ऑफिस में आकर चोरी छिपे वीडियो बना रहे युवक को ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
आपको बता दें कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत में औषधि निरीक्षक का कार्यालय है। जहां बुधवार की दोपहर एक युवक पहुंचा।जो अपना लाइसेंस बनाए जाने के एवज में रुपए देने की बात करने लगा जबकि उस व्यक्ति ने लाइसेंस के लिए भी आवेदन नही किया हुआ था। जब औषधि निरीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने युवक का मोबाइल चेक करवाया तो उसके मोबाइल का कैमरा चलता हुआ मिला। जिसमें वह चोरी छिपे वीडियो बना रहा था और बार बार लाइसेंस के एवज में पैसे लेने की बात कर रहा था।
जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी और युवक को पुलिस को सौंप दिया पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।जहा पूछताछ में उसने अपना नाम नवीन बताया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।