Thursday, April 3, 2025

मेरठ में शराब पार्टी के दौरान युवक की चेहरा कुचलकर बेरहमी से हत्या

मेरठ। जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में देर रात नायरा पेट्रोल पंप के पास खाली प्लॉट में शराब पार्टी के दौरान ईंटों से चेहरा कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई। सुबह लोगों ने लहूलुहान शव प्लॉट में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पहचान न होने पर पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या की गई।

 

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति के सिर, हाथ और पैर के टुकड़े कर ड्रम में रखकर डाल दिया सीमेंट

 

पेट्रोल पंप के पास खून से लथपथ युवक का शव पड़ा था। उसने हरे रंग की टीशर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर पुलिस ने सबूत एकत्र किए। युवक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।

 

 

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को क‍िया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त

 

शराब की खाली बोतल, नमकीन के पैकेट, बीड़ी का बंडल और चप्पल मौके पर पड़ी थी। पुलिस का मानना है कि इस प्लॉट में मंगलवार रात शराब पार्टी की गई। इसके बाद ईंटों से कूचकर युवक की हत्या की गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक की पहचान होने पर ही हत्या का राजफाश होगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय