मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में एक होटल में देह व्यापार कराये जाने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक,संचालक और मैनेजर को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 16 मार्च की रात को थाना मवाना पुलिस को राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के रजनीश रोहिला, सतीश भारद्वाज आदि द्वारा सूचना दी गयी कि हस्तिनापुर रोड नहर पुल के पास मकदुमपुर रोड की तरफ नहर पटरी पर बने क्राउन प्लाजा ओयो होटल जिसको उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अनैतिक कार्यों में लिप्त होने की वजह से सील किया गया को होटल में पुनः सील को तोड़कर अनैतिक कार्य किया जा रहा है।
सूचना पर उच्चाधिकारियों के आदेश से चेकिंग की गयी तो होटल के कमरे में एक महिला मौजूद मिली। जिससे महिला पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि होटल मालिक मुकेश, कामिल, संचालक राजू सैनी एवं मैनेजर शाहिद द्वारा पैसा कमाने के उद्देश्य से देह व्यापार किया जाता है। मामले में मवाना पुलिस द्वारा मुकेश कामिल,राजू सैनी,शाहिद और गुलफाम के खिलाफ धारा 329(3) बीएनएस व 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
थाना प्रभारी मवाना विशाल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस टीम द्वारा इस मामले में फरार चल रहे होटल मालिक मुकेश कामील पुत्र महेंद्र कामील निवासी मोहल्ला काबली गेट कस्बा एवं थाना मवाना,होटल संचालक राजू सैनी पुत्र बाबुराम सैनी निवासी मोहल्ला सड़क वाला निकट जगदम्बा अस्पताल कस्बा एवं थाना बहसूमा मेरठ, होटल के मैनेजर शाहिद पुत्र यूसुफ निवासी चौधरी पूरा मोहल्ला तिहाई कस्बा एवं थाना मवाना मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें कि तत्कालीन एसडीएम अंकित कुमार द्वारा हस्तिनापुर रोड पर मध्यगंग नहर स्थित पटरी पर संचालित क्राउन प्लाजा ओयों होटल पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते सील लगा दी थी। रविवार देर रात करीब नौ बजे हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को मुस्लिम युवक के साथ एक महिला की बंद होटल में होने की सूचना दी। जिस पर दारोगा बृजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ उक्त होटल पर छापेमारी की तो वहां महिला बरामद हुई, जबकि युवक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया।