गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड चार निवासी रिटायर बैंक प्रबंधक के घर से चोरों ने नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। जिस समय चोरी की वारदात हुई उस वक्त वह अपने रिश्तेदार के पास दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटने पर चोरी की घटना का पता चला और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोरी की घटना के चार दिन बाद केस दर्ज कर लिया है।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्तिखंड चार में रहने वाले श्याम सिंह यादव ने बताया कि वह पहले एक बैंक में प्रबधंक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि 22 मई को वह अपने साले तिमेश चंद यादव से मिलने दिल्ली गए थे। अगले दिन 23 मई को दोपहर बाद पौन चार बजे जब वह अपने फ्लैट पर पहुंचे तो पता चला कि चोरी हो गई। चोर इस दौरान अलमारी में रखी 17 हजार 500 रूपये की नकदी के अलावा तीन घड़ी व एफडी के दस्तावेज चोरी कर ले गए।
चोरी की सूचना उन्होंने पुलिस को दी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश कराई जा रही है। वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट चार दिन बाद दर्ज की है।