अयोध्या- अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामलला के लिये देश भर से आ रहे उपहारों का सिलसिला लगातार जारी है।
अपने आराध्य के लिये देश दुनिया से रामभक्त अमूल्य तोहफे ला रहे हैं। आगरा के प्रसिद्ध पंछी पेठे की ओर से छप्पन अलग-अलग स्वाद में श्रीरामलला के भोग के लिये छप्पन किस्म का 560 किलो पेठा पहुंचाया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों से रत्न जडि़त पोशाक, चाँदी की थाल, पूजा सामाग्री आदि भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिली है। आगरा व्यापार मण्डल की ओर से लाया गया पंछी पेठा विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम् में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल, विश्व हिन्दू परिषद के राजेन्द्र सिंह पंकज आदि की उपस्थिति में इन सामानों को स्वीकार कर लिया गया है।
इस बीच में पूरी दुनिया में कृष्ण भक्ति की अलख जगाने वाली संस्था इस्कॉन ने भव्य और दिव्य राम मंदिर का हो रहे निर्माण में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत एक अस्पताल और एक भोजनालय की स्थापना की है। इस्कॉन के बैनर तले विदेशी कलाकारों की टोली तुलसी उद्यान में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेगी। भक्ति वेदांत अस्पताल वृंदावन के जनसम्पर्क अधिकारी सूर्यपति दास का कहना है कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से समन्वय करके रानोपाली में भोजनालय एवं रामघाट चौराहे पर अस्पताल स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में तीन चिकित्सक एवं दस अन्य स्टाफ हैं। इसमें अभी चिकित्सकों की संख्या बढ़ायी जायेगी।