Monday, December 23, 2024

गाजियाबाद में मतगणना के दिन रहेगा रूट डायवर्जन, सुबह छह बजे से लागू होगी व्यवस्था

गाजियाबाद। गोविंदपुरम मंडी में मतगणना के कारण पुलिस ने रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। शनिवार सुबह छह बजे से मतगणना पूरी होने तक पीएनबी बैंक तिराहा गोविंदपुरम से डीडीपीएस के मध्य और गोविंदपुरम पुलिस चौकी से कनक फॉर्म हाउस तिराहा के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का संचालन बंद रहेगा।

 

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

 

मतगणना में आने वाले जनप्रतिनिधियों व प्रत्याशियों को एनडीआरएफ कट से मुड़कर एनडीआरएफ ग्राउंड में बनाई गई पार्किंग पी-1 में वाहनों को पार्क कर पैदल डीडीपीएस तिराहा से होकर नवीन अनाज मंडी गेट नं-2 से अंदर जाने की अनुमति हाेगी। अभिकर्ता (एजेंट) एनडीआरएफ कट से मुड़कर एनडीआरएफ ग्राउंड में बनाई गयी पार्किंग पी-2 में वाहनों को पार्क कर पैदल डीडीपीएस तिराहा होकर नवीन अनाज मण्डी गेट नंबर-2 से प्रवेश करेंगे।

 

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

 

मतगणना कर्मचारियों को पार्किंग पी-3 में वाहनों को पार्क कर पैदल डीडीपीएस तिराहा होकर नवीन अनाज मण्डी गेट नंबर-2 से प्रवेश करेंगे। पुलिसकर्मी पार्किंग पी-4 में वाहनों को पार्क कर जाएंगे। मीडिया कर्मी पार्किंग पी-5 में वाहनों को पार्क कर पैदल डीडीपीएस तिराहा से होकर नवीन अनाज मंडी गेट नंबर-2 से प्रवेश करेंगे। पासधारक जनप्रतिनिधि, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था डीडीपीएस में बनाई गई पार्किंग पी-6 में की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय