Monday, December 23, 2024

सहारनपुर में एटीएम में सेंध मारी करने वाला चोर बैटरो सहित गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने 01 शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 04 बैटरी बरामद की है।
गौरतलब रहे कि 29 सितम्बर को शिखा एम.बौद्धा, शाखा प्रबन्धक पंजाब नैशनल बैंक शाखा रिमाउंट डिपो सहारनपुर ने जिला अस्पताल स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से 04 बैटरी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक जनकपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने आज अभियुक्त नदीम पुत्र दसीम निवासी न्यू मालवीय नगर थाना कोतवाली नगर सहारनपुर को एसबीडी अस्पताल के पीछे जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 04 अदद बैटरी बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय