मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरों ने चोरी की। चोरों ने गुरुवार की बीती रात्रि भगवान के छत्र, बर्तन, घंटे और दानपात्र में से रुपये के अलावा अन्य सामान चोरी करके ले गए। शुक्रवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। मंदिर के पुजारी ने चोरी की तहरीर दी है।
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित गोपाल पंत ने बताया कि गुरुवार रात्रि नौ बजे वह मंदिर के सभी कपाट बंद करके घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह सात बजे जब वह मंदिर पहुंचे और मुख्य गेट खोल कर अंदर गए तो उन्होंने देखा कि सभी सामान बिखरा पड़ा था। दानपात्र टूटा हुआ था। भगवान की प्रतिमाओं के ऊपर लटक रहे चांदी के छत्र व स्टील के बर्तन, पीतल के घंटे आदि भी गायब थे।
पुजारी ने आगे बताया कि मंदिर के अंदर लगा पीपल का पेड़ छत से ऊपर की ओर जा रहा है। छत और पेड़ के बीच में हल्का सा गैप है, जिसे चोर ने तोड़कर बड़ा कर लिया और वहां से पेड़ के सहारे नीचे उतर के मंदिर में चोरी की। मंदिर के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति को रात्रि मंदिर की छत पर बैठा हुआ दिख रहा है।
पंडित गोपाल पंत के अनुसार मंदिर में दान पात्र की नकदी समेत 50 हजार की चोरी का अनुमान है। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि हनुमान मंदिर में चोरी की तहरीर मिली है। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द चोर को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।