सहारनपुर/नागल। कोटा में चोरों ने प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छत्र व नकदी चुरा ली, नगदी व आभूषण तलाशने को काली माता तथा संतोषी माता भवन के शीशे भी तोड़ डालें, फॉरेंसिक टीम ने वीडियो ग्राफी करते हुए कुछ नमूने भी लिए है।आज सुबह करीब चार बजे मंदिर के पुजारी सुशील कुमार सहयोगी सूरजपाल के साथ मंदिर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई, मंदिर के काली माता तथा संतोषी माता के भवन के शीशे टूटे हुए थे तथा मूर्ति के ऊपर लटका चांदी का छत्र तथा नगदी भी गायब मिली, मंदिर में चोरी की सूचना से ग्रामीण मंदिर पहुंचे तथा धार्मिक स्थल पर हुई चोरी की घटना की निंदा की।
थाना प्रभारी प्रवेश कुमार पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे तथा पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की। ग्रामीण जयपाल राणा, कुलदीप राणा, व धीर सिंह राणा ने बताया कि चोर दीवार फांदकर मंदिर प्रांगण में घुसे तथा अंदर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि मंदिर में बीते पखवाड़े लगे तीन दिवसीय विशाल मेले के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर में एक विशाल चांदी का छत्र अर्पित किया था, जिसे मेला समाप्ति पर उतार दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि मेला समापन के बाद मंदिर से भारी-भरकम नगदी तथा जेवरात आदि मिलने की नियत से घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने नगदी तलाशने को मंदिर में लगी मूर्तियों के वस्त्र भी अस्त-व्यस्त कर दिए थे। ग्राम प्रधान संदीप कुमार की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, घटना में संलिप्त लोग बख्शे नहीं जाएंगे।