प्रयागराज। महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो गंगा किनारे मरेगा, वो मरेगा नहीं, बल्कि मोक्ष पाएगा।
राकेश टिकैत, विधायक योगेश धामा समेत 16 प्रदर्शनकारियों को एमएलए-एमपी अदालत से मिली जमानत
बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं को ढांढस बंधाते हुए कहा कि महाकुंभ में मरने वालों को शोक नहीं, बल्कि पुण्य का भागी मानना चाहिए। उन्होंने आगे कहा “गंगा तट पर मरण को मोक्ष का द्वार माना गया है। ऐसे में जिनका निधन हुआ है, वे वास्तव में इस भवसागर से मुक्त हो गए हैं।”
मुज़फ्फरनगर की गाँधी कॉलोनी में कपडा व्यापारी ने सरवट फाटक पर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए और कुछ की मृत्यु हो गई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
इस घटना पर बाबा बागेश्वर के बयान को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ ने इसे संवेदनहीन करार दिया है। वहीं, प्रशासन भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन के कड़े उपाय करने में जुटा हुआ है।