Sunday, April 27, 2025

सहारनपुर में पुलिस ने महिला समेत तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 50 लाख की स्मैक बरामद

सहारनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने 50 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो देवर और उनकी भाभी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 415 ग्राम स्मैक, नकदी और पैकिंग का सामान मिला है। यह तस्कर बरेली से स्मैक लाकर सहारनपुर में सप्लाई करते थे।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहल्ला नूरबस्ती में मुस्तफा के मकान पर छापा मारा। तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुस्तफा, उसका सगा भाई भूरा उर्फ रईस और उनकी भाभी नवाबो है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से स्मैक की तस्करी का काम करता है। उनके भाई सोनू उर्फ शकील के घर पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, जिस कारण उसने स्मैक का काम दूसरे मकान में शिफ्ट कर दिया था।

परिवार के सभी लोग स्मैक बेचने में लग गए थे। कुछ दिन पहले सोनू बरेली से शमीम नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाया था। उन्होंने स्वीकार किया कि वह स्मैक को छोटे-छोटे पाउच में पैक कर बेचते हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमाते हैं। सभी घर में स्मैक की पुडि़या बना रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से 6140 रुपये की नकदी, 415 ग्राम स्मैक, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, पांच लाइटर और अन्य सामान बरामद किया है।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में उद्योग बंधु की बैठक, डीएम ने अफसरों को दिए उद्यमियों की समस्या दूर करने के निर्देश

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गफ्फूर का पूरा परिवार स्मैक की तस्करी में लिप्त है। फिलहाल पुलिस ने मुस्तफा, भूरा उर्फ रईस और उनकी भाभी नवाबो को पकड़ा है। सोनू उर्फ शकील, नवाबो के पति मुस्तकीम और मुस्तफा की पत्नी शहराेज फरार है। इनमें सोनू मुख्य नशा तस्कर है, जो बरेली से स्मैक लाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय