मेरठ। यूपीपीएससी की स्टाफ नर्स एलोपैथिक पुरुष एवं महिला प्रारंभिक परीक्षा 2023 के पद के लिए आज मंगलवार को परीक्षा आयोजित की गई। प्रदेशभर से हजारों परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा संपन्न करने के लिए एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया। परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम रहे। वहीं परीक्षा छूटने के बाद जाम की स्थिति बन गई। शहर भर में अभ्यर्थी व आम जनता जाम से जूझती रही।
यूपीएससी की स्टाफ नर्स एलोपैथिक पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रारंभिक परीक्षा मेरठ जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। यह परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर एवं मेरठ में आयोजित की गई।
परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक आयोजित की गई। जिले में 15919 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आयोग द्वारा चयनित परीक्षा केंद्रों पर उप प्रधानाचार्य, वरिष्ठ एवं परीक्षा कार्य में अनुभवी शिक्षको लगाया गया । इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के एक दिन पूर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।