Friday, November 22, 2024

इंदौर में स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एक गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह यहां नौकरी न मिलने से क्षुब्ध था। बताया गया है पिछले दिनों सिमरोल क्षेत्र में स्थित आईआईटी के परिसर में स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में बम रखने और संस्थान को उड़ाने का एक ईमेल मिला था। यह ईमेल 17 जुलाई को किया गया था, जिसमें 15 अगस्त को संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

 

 

इस ईमेल में आरोपी ने खुद को पाकिस्तान की आईएसआई का एजेंट बताया था। पुलिस ने इस मामले की जांच की, साइबर सेल की मदद से आरोपी के करीब तक पहुंचने का अभियान चलाया और आखिरकार शुक्रवार को आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी का नाम चैतन्य सोनी बताया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आरोपी के गिरफ्त में आने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी एरोड्रम थाना क्षेत्र का निवासी है। वह एमसीए की पढ़ाई कर चुका है और नौकरी के लिए प्रयासरत था।

 

 

वह स्कूल में नौकरी चाहता था, नौकरी के लिए आवेदन भी किया था। नौकरी न मिलने पर वह क्षुब्ध था और उसने इसी के चलते, यह धमकी दी। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद से कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ गई थी। वे अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित थे और आरोपी के जल्दी पकड़े जाने की उम्मीद भी लगाए हुए थे। शुक्रवार को आरोपी के पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय