मेरठ। कुंबल लगाकर चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार बीती 31 जुलाई की रात्रि में नंगलाताशी निवासी अफसान अहमद पुत्र शेरदीन, की मौहल्ला सुभाषपुरी ईदगाह मार्केट थाना कंकरखेडा स्थित दुकान एएच इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग वर्क्स में कुम्बल लगाकर चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को आज थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर 1 अगस्त को धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। एसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों को चोरी हुए माल के साथ दांतल जटौली मार्ग से गिरफ्तार किया गया । माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गुलफाम उर्फ बौना(28),इस्तिखार(19) और नौशाद (20) हैं।