अमेठी। रामगंज थाना क्षेत्र में बीते माह एक लड़की को अगवा कर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों सगे भाई हैं।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर शनिवार की रात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। युवती ने गांव की ग्राम प्रधान के पति देवराज गुप्ता आजाद, मुंशीरजा, मोहम्मद मंसूर अब्दुल और मजीद काे नामजद किया था। उसने बताया कि देवराज, मुंशीरजा और मोहम्मद मंसूर ने अब्दुल मजीद के सहयोग से मुझे बहला—फुसला कर भगा ले गए। जहां पर आजाद ने पहले से एक शपथ पत्र तैयार कर रखा था और उससे उस पर जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिया। आजाद उसके भाई और पिता ने इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। आजाद ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और धमकाया कि पुलिस से शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार वालों को मार दिया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक अजयेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर अपहरण, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।