बुढ़ाना। फुगाना पुलिस ने सूचना पर छापामारी कर फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाते तीन आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर बड़ी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र, लेपटॉप और उपकरण बरामद किए। थानाध्यक्ष फुगाना सतवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि फर्जी आधार कार्ड आदि बनाए जा रहे है।
पुलिस टीम ने शनिवार को गांव जोगियाखेड़ा में इकबाल के मकान पर छापा मारा। मौके पर इकबाल पुत्र असगर अली निवासी गांव जोगियाखेडा, मनोज कुमार पुत्र मुन्शीलाल निवासी सासोता थाना अलीगंज जिला एटा और जीशान पुत्र मुज्जमिल निवासी रसूलपुर थाना बुढ़ाना फर्जी प्रमाण पत्र बनाते मिले।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से लैपटॉप, प्रिंटर, स्केनर, कैमरा और अन्य उपकरण बरामद किए। मौके पर बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्लिप आदि बरामद किए गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों का चालान कर दिया।