राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर बीनागंज के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में कार सवार 28 वर्षीय युवती की मौत हो गई, वहीं कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें एम्बूलेंस की मदद से सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया। देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार मथुरा से इंदौर तरफ जा रही कार बीनागंज के समीप डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार प्रिया (28) पुत्री अशोक नामदेव निवासी उज्जैन की मौत हो गई । वहीं चालक रुपसिंह (30) पुत्र अशोक कुशवाह निवासी झांसी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बताया गया है कि कार सवार मथुरा से इंदौर तरफ जा रहे थे, इसी दौरान बीनागंज के समीप डिवाइडर से कार टकरा गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्हें एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।