नोएडा। थाना रबूपुरा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के लाखों रुपए कीमत के जेवरात व नकदी बरामद किया है। वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाहरुख पुत्र यासीन, आमिर पुत्र वाहिद तथा सोनु पुत्र रफीक है। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए सोने चांदी के लाखों रुपए कीमत के जेवरात तथा 50 हजार 160 रुपये नकद बरामद हआ है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान खेड़ा अण्डर पास के पास से की गई है। एक बदमाश कालू उर्फ नाजिम पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया की जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हंै। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ के दौरान चोरी के कई मामलों का खुलाशा किया है।