संभल। जिले से बड़ी खबर है जहां बुआ भतीजे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजे हैं।
डबल सुसाइड की घटना गुन्नौर थाना के गांव पूठरी के ईंट भट्टे की है जहां एक बीस साल की लड़की ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लड़की की मौत की खबर मिलने के बाद उसके भतीजे ने भी फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
दोनों मृतक बुआ भतीजे हैं तथा भट्टे पर मजदूरी करते थे।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं पुलिस ने शव पीएम को भेज दिए पुलिस के अनुसार सुसाइड की वजह अभी साफ नहीं है।